शाकिब अल हसन फिर बने बांग्लादेश के कप्तान

एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 से पहले बांग्लादेश की टीम को आखिरकार कप्तान मिल गया. शाकिब अल हसन को फिर से वनडे टीम का कप्तान बनाया गया हैं. अब वो तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए हैं. पिछले साल ही उन्हें फिर से टेस्ट और टी20 की कप्तानी मिली थी. शाकिब एशिया कप और वर्ल्ड कप में टीम की अगुआई करते नजर आएंगे. दरअसल बीते दिनों तमीम इकबाल ने कप्तानी छोड़ दी थी और चोट की वजह से वो एशिया कप से भी बाहर हो गए. 2 बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले तमीम के कप्तानी छोड़ने की वजह से बांग्लादेशी टीम मुश्किल में आ गई थी और ऐसे मुश्किल समय में शाकिब ने कप्तानी संभाली. उन्होंने 2009 से 2011 के बीच 49 वनडे मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की थी. उन्होंने पिछली बार वनडे टीम की कप्तानी 2017 में की थी

संन्यास से की वापसी तो कप्तानी छोड़ी
2 बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले बांग्लादेश को इतना बड़ा बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा. दरअसल 6 जुलाई को तमीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, मगर फिर उन्होंने अपने फैसले पर यूटर्न लिया और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की रिक्वेस्ट के बाद संन्यास से वापसी की. उन्होंने वापसी तो कर ली, मगर वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, क्योंकि वो फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे. वो बैक इंजरी से जूझ रहे थे|

वर्ल्ड कप से पहले फिट होने की उम्मीद
चोट की वजह से ही तमीम एशिया कप से भी बाहर हो गए, जिसका आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. तमीम को उम्मीद है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने तक फिट हो जाएंगे, जो 21 सितंबर से शुरू हो रही है. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है|

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment