देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति की ओर से प्रीमियम कारों पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगस्त महीने में नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाने वाली कारों पर कंपनी की ओर से कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
मारुति इग्निस
नेक्सा डीलरशिप की सबसे छोटी कार इग्निस पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी अगस्त महीने में इस हैचबैक पर 64 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके मैनुअल वैरिएंट्स पर 64 और ऑटोमैटिक वैरिएंट्स पर 54 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे बोनस भी शामिल हैं। इग्निस की एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 5.84 लाख रुपये से होती है जबकि इसके टॉप वैरिएंट को 8.16 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता
मारुति बलेनो
कंपनी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर भी अगस्त महीने में डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। कंपनी इस हैचबैक पर अधिकतम 30 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके मैनुअल, ऑटोमैटिक और सीएनजी वैरिएंट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगस्त में इस हैचबैक पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर मिल रहे हैं। डिस्काउंट से पहले बलेनो की एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 6.61 लाख रुपये से होती है। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 9.88 लाख रुपये है।
मारुति सियाज
मारुति की प्रीमियम सेडान कार सियाज पर भी अगस्त महीने में 48 हजार रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार पर एक्सचेंज बोनस, स्क्रैप बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुति सियाज की एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 9.30 लाख रुपये से होती है और इसके टॉप वैरिएंट को 12.29 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
अन्य वैरिएंट्स पर डिस्काउंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की अन्य नेक्सा कारों और एसयूवी पर किसी भी तरह का कोई ऑफर अगस्त महीने में नहीं दिया जा रहा है।
Edited by : Switi Titirmare