दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक महिला ने अपनी सगी छोटी बहन पर फायरिंग की है. देशी कट्टे से हुई फायरिंग में पीड़ित महिला के चेहरे पर छर्रे लगे हैं. इससे वह गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी महिला को शक था कि उसकी छोटी बहन और उसके पति के बीच अवैध संबंध हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है|
पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान सोनू (30) के रूप में हुई है. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी छोटी बहन सुमायला का उसके पति के साथ चक्कर चल रहा था. इस बात के लिए दोनों के बीच गई बार झगड़ा हुआ. उसने अपनी छोटी बहन को समझाने की कोशिश की कि वह उसके पति से दूर रहे. काफी प्रयास के बाद भी जब वह नहीं मानी तो उसने उसे रास्ते से हटाने के लिए देशी कट्टे से उसके ऊपर फायर किया है. वहीं पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बहन ने तमंचे की बट से भी हमला किया. पुलिस के मुताबिक फिलहाल आरोपी महिला सोनू के खिलाफ हत्या का प्रयास और शस्त्र अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 24 साल के युवक की मौत आरोपी महिला को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. इसी के साथ पुलिस घायल महिला के बयान भी दर्ज कर वारदात के असली कारणों को खंगलाने में जुट गई है. पुलिस को आशंका है कि इस वारदात के पीछे कुछ और भी एंगल सामने आ सकते हैं|
Edited by : Switi Titirmare