वित्त मंत्री ने बताया कि एनसीसीएफ और नेफेड जैसी सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित करने के लिए महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और
कर्नाटक से टमाटर खरीदे जा रहे हैं. आरबीआई से लेकर संसद तक मंहगाई की आवाज गूंज रही है. जहां आरबीआई गवर्नर एमपीसी की बैठक के बाद मौजूदा वित्त वर्ष की महंगाई दर के अनुमान को बढ़ाने की बात कह रहे हैं. वहीं दूसरी ओर संसद में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महंगाई के मामले में मोर्चा संभाले हुए हैं. वित्त मंत्री ने देश में टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बात की. केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में बताया कि दिल्ली-एनसीआर रीजन में नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा टमाटर 70 रुपये की कीमत पर बेचे जाएंगे|
दिल्ली एनसीआर में मिलेगा 70 रुपये का टमाटर
वित्त मंत्री ने संसद में कहा कि एनसीसीएफ इस वीक के एंड में दिल्ली-एनसीआर रीजन में 70 रुपये की रियायती दर पर और दिल्ली के सभी कोनों को कवर करते हुए टमाटर की बिक्री की योजना बना रहा है. वित्त मंत्री ने बताया कि एनसीसीएफ और नेफेड जैसी सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित करने के लिए महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से टमाटर खरीदे जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस सिस्टम का उपयोग 14 जुलाई से बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में पहले से ही किया जा रहा है|
टमाटर से हटाया इंपोर्ट
उन्होंने कहा कि मैं इस फैक्ट को उजागर करना चाहती हूं कि इन आवश्यक वस्तुओं पर, हम पर्याप्त कदम उठा रहे हैं, लेकिन और भी कदम उठाए जाएंगे क्योंकि हम जानते हैं कि लोगों को सस्ती कीमत पर आवश्यक चीजें चाहिए. वित्त मंत्री सीतारमण ने यह भी बताया कि सरकार ने इंपोर्ट प्रतिबंध हटाकर नेपाल से टमाटर का इंपोर्ट शुरू कर दिया है और टमाटर की पहली खेप शुक्रवार तक वाराणसी, लखनऊ और कानपुर पहुंचने की संभावना है|
क्या कह रहे हैं सरकारी आंकड़ें
वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी टमाटर के दाम 250 रुपये प्रति किलो से ज्यादा हैं. अगर बात देश की राजधानी दिल्ली करें तो टमाटर की कीमहैं. बात मेरठ की करें तो कंज्यूमर डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार टमाटर की कीमत 183 रुपये देखनेत 160 रुपये प्रति किलो है. गाजियाबाद में 9 अगस्त को टमाटर के दाम 130 रुपये देखने को मिले को मिल रही है. वेस्ट बंगाल के बारुईपुर में 267 रुपये पर टमाटर बिक रहा है|
Edited by : Switi Titirmare