नागपुर: सांसद के रूप में बहाल होने के बाद राहुल गांधी ने 9 अगस्त को लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया। हालांकि, वह जवाब सुनने के लिए सदन में नहीं रुके, क्योंकि दोपहर तीन बजे उनका राजस्थान में कार्यक्रम था। लोकसभा से बाहर निकलते समय, उन्होंने 2018 में पीएम मोदी सरकार के खिलाफ पिछले अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपने प्रसिद्ध गले लगाने और आंख मारने की याद ताजा कर दी। ऐसा कहा जा है कि बाहर निकलते समय राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस किया। राहुल गांधी के विषय पर महाराष्ट्र के भाजपा नेता संधीर मुनगंटीवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुनगंटीवार ने कहा, “विधानसभा और लोकसभा की कुछ प्रथा परंपरा है। यहां आप जो मन आये वो नहीं कर सकते। राहुल द्वारा किया गया यह एक असभ्य और अशिष्ट कृत्य है। राहुल गांधी ने यह हरकत इसलिए की कि फिर से मोदी जी ही चुनकर आएं। राहुल के मुंह में कुछ और एवं पेट में कुछ और है। वो अंदर से चाहते हैं कि मोदी जी ही जीत कर आएं।” मुनगंटीवार ने आगे कहा कि जब किसी को सत्ता की भूख लग जाती है तो वो नीच, निम्न शब्दों का प्रयोग करता है और संस्कारों को भूल जाते हैं। जो नेता खुदको देश का प्रधानमंत्री बनने के सपने देखता हो और मनमोहन सिंह के सामने कानून के पन्ने फाड़ता है, कभी आंख मरता है, कभी लिपट जाता है। कॉलेज के छात्रों को भी यह पता होता है कि ऐसी हरकत नहीं करना चाहिए। ऐसा काम कर राहुल ने देश का नाम और उसका सम्मान दुनिया के सामने नीचे गिराया है। सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राहुल गांधी ने जो ‘फ्लाइंग किस दी है, चुनाव में उन्हें फ्लाइंग जगह ही देखने को मिलेगी।
Edited by : Switi Titirmare