बुलढाणा: बुलढाणा जिले के नांदुरा बाईपास पर बुलढाणा रोड को पार करने वाले पुल पर कल 9 अगस्त की रात 9.15 बजे एक दुपहिया वाहन अज्ञात ट्रक से टकरा गया और झोडगा तहसील मलकापुर के दो सगे और एक चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में झोडगा गांव के तीन लोगों की मौत के बाद झोडगा गांव में मातम पसर गया है। एमएच-28-बीएन-2739 नंबर का एक दोपहिया वाहन मलकापुर तहसील के झोडगा से अंबोडा की ओर जा रहा था, तभी नांदुरा बाईपास पर बुलढाणा रोड को पार करने वाले पुल पर एक दोपहिया वाहन एक अज्ञात ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में दोपहिया वाहन पर सवार उमेश विठ्ठल कंडारकर (23), प्रशांत किसन कंडारकर (26) शामिल थे। नितिन किसन कंडारकर (23) की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो सगे भाई और एक चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई और झोडगा गांव में मातम फैल गया। घटनास्थल पर विधायक राजेश एकड़े एंबुलेंस लेकर पहुंचे थे। देर रात तक इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा।
Edited by : Switi Titirmare