यवतमाल: आर्णी तहसील के महालुंगी स्थित संजनीबाई आडे माध्यमिक आश्रम स्कूल के छात्रावास में रहने वाले एक छात्रा की आर्णी ग्रामीण अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्रा का नाम प्रतीक्षा लाखन वाघमोडे है। छात्रा की उम्र 13 साल थी और वह आर्णी तहसील के साकूर की रहने वाली थी। मृतक छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि छात्रावास प्रशासन की ढिलाई के कारण प्रतीक्षा की मौत हुई और उन्होंने अरनी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। प्रतीक्षा संजनीबाई आडे माध्यमिक आश्रम स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती थी और वहीं हॉस्टल में रहती थी। उसकी बिगड़ने से उसे दिक्कत होने लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया। छात्रा को इलाज के लिए आर्णी ग्रामीण अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब आर्णी पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और थानेदार केशव ठाकरे आगे की जांच कर रहे हैं।
Edited by : Switi Titirmare