नागपुर: कल बेलतरोड़ी थाना परिसर में एक मजदूर की हत्या कर दी गई। बात केवल घूरके देखने और ‘चल हट्ट’ कहने की थी। मृतक मजदूर महाकालीनगर झोपड़पट्टी, बेलतरोड़ी निवासी रामा भोहेश्वर (40) की उपचार के दौरान ले जाने बाद अस्पातल में मृत्यु हो गई। आरोपी का नाम अमन चव्हाण (22) है। दरअसल मृतक व उसका साढ़ू भाई महाकालीनगर झोपड़पट्टी के पास से अपनी गाड़ी पर जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी के आगे एक कुत्ता आ गया। आरोपी अमन भी वहीं अपने भाई बंधुओं के साथ खड़ा था। मृतक रामा के साढ़ू भाई ने कुत्ते को देख ‘हट्ट-हट्ट’ ऐसा कहा। यह सुनने के बाद आरोपी ने मृतक को गाली देने लगा। आरोपी अमन का कहना था कि पीड़ितों ने उसे ऐसा कहा है और गालीगलौज करने लगा। इसके उसने अचानक मृतक रामा पर चाकू से हमला कर दिया और रामा की मौत हो गई। आरोपी इसके बाद रात भर चाकू लेकर घूमता रहा। वह नशे में था। उसने रात आठ बजे एक अन्य व्यक्ति को चाकू से डराया व उसके पीछे चाकू लेकर भागा। सूत्रों से जानकारी मिली है कि हत्या करने के बाद भी आरोपी घंटों तक क्षेत्र में लोगों को डराता धमकाता घूमता रहा। मृतक पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी अमन ने दो अन्य लोगों को भी चाकू से डराया। उनके पीछे चाकू लेकर भगा। वह बहुत देर तक इलाके में दहशत फैलाता रहा। इसके बाद वह शाम को अपने घर गया मटन और सरेआम बाहर सड़क पर सबके सामने मटन खाया। लेकिन पुलिस को तब तक भी कोई भनक नहीं लगी। इसके बाद किसी नागरिक द्वारा पुलिस को सुचना देने बाद वहां पुलिस पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मटन की थाली फेंक बस्ती के पीछे की ओर एक नाले के तरफ कूदकर भाग गया और पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। साथ ही ये भी बता दें कि इलाके क्यूआरटी की टीम भी तैनात की गई थी। सूत्रों की मानें तो नाले के बगल में ही स्थित एक पुरानी जर्जर इमारत की छत पर आरोपी रात भर सोया रहा बावजूद इसके किसी ने भी नाला क्रॉस कर उस इमारत की जांच करने की जेहमत नहीं की। आरोपी पर पहले से हत्या समेत चोरी और मारपीट के मामले दर्ज हैं। आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस अभी भी उसकी तलाश कर रही है। मृतक के एक रिश्तेदार में बताया कि परिवार में कमाने वाला सुधाराम अकेला था। इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने पुलिस से अपराधी को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अपराधी यूवक ने निर्दोष सुधाराम को बिना किसी कारण के मौत के घाट उतार दिया जिसके चलते परिसर वासियों में भी रोष फैला हुआ है। आरोपी का पिता मंगल महेश्वर भी शातिर अपराधी बताया जा रहा है।
Edited by : Switi Titirmare