संसद के मॉनसून सत्र में एक और बड़ा एक्शन हुआ है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने मंगलवार सुबह यह फैसला लिया, वह इस पूरे सत्र के लिए निलंबित रहेंगे. केवल उन्होंने कहा. डेरेक के पास अभी भी माफी मांगने का वक्त है. उन्हें माफी मांगने के लिए कहा गया है. अगर वो माफी मांग लेते हैं तो मामला खत्म हो जाएगा. इससे पहले खबर यही खबर आई थी कि डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है|
डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड
राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि आपका आचरण अभद्र है, आप पब्लिसिटी के लिए ड्रामा कर रहे हैं. बता दें कि सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवहेलना करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए उनके निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था|
मॉनसून सत्र से अब तक तीन सदस्य निलंबित
बता दें कि डेरेक ओ ब्रायन सभापति की कुर्सी के सामने आकर चिल्लाने लगे. इसके बाद सभापति जगदीप धनकड़ भड़क गए और उन्हें पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया. बता दें कि मॉनसून सत्र में कुल तीन लोगों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है. इनमें दो लोग राज्य सभा से हैं जबकि एक लोकसभा से हैं. आम आदमी पार्टी के इकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू को बीते दिनों पूरे सत्र से निलंबित कर दिया गया था. डेरेक ओ ब्रायन के निलंबन पर राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई को आमंत्रित कर रहे थे. मुझे लगता है कि उन्हें पहले ही चार बार चेतावनी दी गई थी लेकिन वे नहीं माने. इसलिए, मुझे लगता है कि सभापति के पास कोई अन्य विकल्प नहीं था|
Edited by : Switi Titirmare