मध्यप्रदेश : इंदौर में एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी है. परिजनों के मुताबिक युवती ने अपने प्रेमी को शादी का प्रस्ताव दिया था. लेकिन उसने शादी करने से मना कर दिया. साथ ही कह दिया कि वह किसी और लड़की से शादी करेगा. यही बात युवती को चुभ गई और घर आकर उसने फांसी लगा लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलसि ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि युवती का अपने पड़ोस में रहने वाले शोएब के साथ प्रेम संबंध था. दोनों एक दूसरे को प्रेम करते थे. इसी दौरान लड़की ने शोएब के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. लेकिन शोएब ने सीधा इंकार कर लिया. कहा कि वह किसी और लड़की से शादी करेगा. इससे युवती निराश हो गई और अपनी सहेली को इसकी जानकारी दी.परिजनों के मुताबिक युवती की सहेली ने भी शोएब से बात किया, लेकिन शोएब ने उसे भी वही जवाब दिया. परिजनों ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि शोएब की बेरुखी से उनकी बेटी परेशान चल रही थी. इसी परेशानी की वजह से उसने सुसाइड किया है.पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने पर खजराना थाने की सब इंस्पेक्टर सीमा पवार ने मौके पर पहुंच कर युवती का शव कब्जे में लेकर एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है| पुलिस ने युवती के कमरे को भी सील कर दिया है.पुलिस के मुताबिक इस मामले में फिलहाल मर्ग दर्ज किया गया है| बावजूद इसके पुलिस हरेक एंगल से मामले की जांच की जा रही है. इसमें युवती की सहेली से भी पूछताछ की जा रही है|
Edited by : Switi Titirmare