संवाददाता: इबरार अहमद ख़ां
महराजगंज जनपद के फरेंदा कोतवाली के अंतर्गत का है यह पूरा मामला जो काफी दिनों से उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है आपको बता दें कि
1 – RTI जन सूचना अधिकार-2005 के तहत मांगी गई सूचना में जिला सूचना अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभिषेक अग्रहरी जनपद महाराजगंज से मान्यता प्राप्त पत्रकार नहीं हैं ।
2 – आपको बता दे के यह सूचना आसिफ जमाल द्वारा जिला सूचना अधिकारी से मांगी गई थी , जिसमे ये साफ स्पष्ट हुआ की अभिषेक अग्रहरी कोई भी मान्यता प्राप्त पत्रकार नहीं है , वा अभिषेक अग्रहरी जनपद महाराजगंज के मान्यता प्राप्त पत्रकार की सूची में नही आती है , जिला सूचना अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सत्यापित छायाप्रति भी भेजी गई ।
3 – आपको बता दे की ये वही अभिषेक अग्रहरी हैं जो कुछ दिनों से विवादो में चल रहे हैं क्योंकि इन्होंने आनंदनगर के एक प्रतिष्ठित फर्म जमाल टिंबर एंड फर्नीचर हाउस के लिए गलत खबर प्रकाशित किया था , जिसको लेके जमाल टिंबर एंड फर्नीचर हाउस के मालिक आसिफ जमाल द्वारा पुलिस प्रशासन और उच्य आला अधिकारियों को शिकायती पत्र लिख कर शिकायत किया गया , और माननीय न्यायालय में *मानहानि का मुकदमा भी दाखिल किया गया*