क्या तीसरे वनडे में भी मिलेगा विराट कोहली को आराम

भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया था. इसका नतीजा ये रहा था कि टीम को हार का सामना करना पड़ा था. उम्मीद थी कि ये दोनों मंगलवार को होने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले में खेलेंगे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह टीम के साथ त्रिनिदाद नहीं पहुंचे हैं.भारत के लिए ये मैच काफी अहम है. टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे वनडे में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसी कारण सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच निर्णायक बन गया है|

वनडे सीरीज में नहीं थामा बल्ला
विराट पहले वनडे में प्लेइंग-11 का हिस्सा थे लेकिन विंडीज टीम के कम स्कोर बनाने के कारण टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किए थे और इसलिए विराट ने बल्लेबाजी नहीं की थी. दूसरे वनडे में उन्हें आराम दिया गया था. अब तीसरे वनडे में उनके खेलने की उम्मीद धूमिल हो गई हैं. टीम इंडिया जब त्रिनिदाद पहुंची तो कोहली टीम के साथ नहीं थे. इस संबंध में हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि कोहली टीम के साथ क्यों नहीं हैं या फिर वह बाद में टीम से जुड़ेंगे या नहीं, लेकिन संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह तीसरे वनडे में भी आराम करेंगे|

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment

https://snstv.live/