नागपुर: वर्ष 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग टाइगर समिट में, हर साल 29 जुलाई को वैश्विक बाघ दिवस मनाने की घोषणा की गई. बाघ संरक्षण हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिन मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने का निर्णय यह अहसास होने के बाद लिया गया कि पिछले 100 वर्षों में सभी जंगली बाघों में से 97% विलुप्त हो गए हैं.
बाघ दिवस और बाघों से जुड़े कुछ तथ्य:
बाघ लगभग 25 वर्षों तक जीवित रहते हैं.
दुनिया की लगभग 70% बाघ आबादी भारत में रहती है.
बाघ की दहाड़ तीन किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है.
बाघों की नौ उप-प्रजातियां हैं, जिनमें से तीन विलुप्त हो चुकी हैं.
बाघों की नौ उप-प्रजातियां हैं, जिनमें से तीन विलुप्त हो चुकी हैं.
Edited by : switi Titirmare