मुंबई में बारिश से मकान हुआ धराशायी

महाराष्ट्र : कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते राज्य में कई तरह की दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. मंगलवार शाम दहिसर इलाके में तेज बारिश के चलते एक मकान गिर गया. अचानक घर की दीवारें क्रैक होने की आवाज से घर मे दहशत फैल गई. घरवाले सभी बाहर निकल कर खड़े हो गए. तभी पूरा मकान धराशायी हो गया. देखते ही देखते पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया. घर का सारा सामान दब गया. परिवार के मुखिया की जिंदगीभर की कमाई मिट्टी में मिल गई.बारिश के चलते मकान गिरने की घटना दहिसर इलाके के शिव शक्ति चाल के केतकी पाडा की है. 45 वर्षीय नवलेश जागेश्वर पंडित अपने परिवार के शाम को अपने घर में बैठे हुए थे. शाम साढ़े पांज बजे के करीब अचानक घर की दीवार क्रेक होने की आवाज आई. यह सुन सब लोग घर से तुरंत बाहर भागे. जैसे ही परिवार के लोग बाहर आए. पूरा घर भर-भराकर गिर गया|

स्थानीय लोगों ने की मदद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. दमकल की टीम ने घर के मलबे को निकाला. इस घटना में घर के सभी लोग सुरक्षित थे. स्थानीय लोगों ने मलबा साफ करने में मदद की. परिवार के लोगों ने बताया कि यदि वे लोग समय से बाहर न आते तो वह घर के मलबे में दब जाते|

नालासोपार में बिल्डिंग की इमारत झुकी
वहीं, दूसरी ओर अंधेरी इलाके में लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. भूस्खलन के चलते दर्जनों लोगों के घरों में बिल्डिंग की दीवार तोड़कर मलबा भर गया. पहाड़ी का मलबा गिरने से 168 फ्लैट वाले इमारत में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही महाराष्ट्र के नालासोपार मे बिल्डिंग की इमारत झुक गई. बिल्डिंग के लोगों ने लोकल प्रशासन को इस घटना से अवगत कराया है. प्रशासन ने इमारत को खाली करा लिया है|

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment