नागपुर: बीते 10 साल से युवती एक युवक से प्रेम करती थी। हालांकि, परिवार ने रिश्ते का विरोध करते हुए युवती की शादी रिश्तेदारी में ही एक युवक से फिक्स कर दी। हालांकि, जैसे ही इसकी जानकारी उसके प्रेमी को मिली तो वह अपनी प्रेमिका के होने वाले पति को चौराहे पर रोककर उसके साथ मारपीट की और युवती से शादी करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपी युवक अमन (25) और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक फरार है। पीड़ित युवक जितेश निजी काम करता है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी और युवती पिछले 10 साल से रिश्ते में थे। लेकिन युवती के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। उन्होंने अपनी बेटी की शादी रिश्तेदारी में रहने वाले एक युवक के साथ फिक्स कर दी। शादी फिक्स होने के बाद युवक के घर में तैयारी शुरू हो गई। पीड़ित किसी काम से अपने दोपहिया वाहन से जारहा था। वहीं आरोपी अमन और उसके दो साथी उसका पीछा कर रहे थे। जैसे ही युवक टिमकी चौक पर पहुंचा आरोपियों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मुक्के और लोहे की रॉड से पीड़ित की पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उसकी जेब से दो हजार रूपये भी निकाल लिए। वहीं शादी करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्या आरोपी सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ एक आरोपी अभी भी दरार चल रहा है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Edited by : Switi Titirmare