एयरटेल बिजनेस ने आईओटी समाधानों के जरिए दो करोड़ से अधिक उपकरणों को जोड़ा

नयी दिल्ली : एयरटेल बिजनेस टेलीकॉम कंपनी ने अपने इंटरनेट ऑफ थिंग्स समाधानों के जरिए दो करोड़ से अधिक उपकरणों को जोड़ा है। भारती एयरटेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने कहा कि एयरटेल बिजनेस ऐसा करने वाली देश की पहली आईसीटी सेवा प्रदाता बन गई है।
एयरटेल बिजनेस टेलीकॉम कंपनी, भारती एयरटेल की थोक कारोबार इकाई है।

उबर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लगाया अवैध संचालन का आरोप
एयरटेल आईओटी ऑटोमोबाइल, ऊर्जा, उपयोगिताओं, लॉजिस्टिक, वित्तीय सेवाओं, विनिर्माण और अन्य उद्योगों को एक सुरक्षित और निजी नेटवर्क के साथ ग्राहकों के डेटा को भेजने की सुविधा देती है। एयरटेल बिजनेस के सीईओ गणेश लक्ष्मीनारायणन ने एक बयान में कहा, आईओटी भारत की डिजिटल विकास यात्रा में एक प्रमुख स्तंभ है। हमें अपने मंच पर दो करोड़ उपकरणों को जोड़ने की खुशी है।

Edited by : switi titirmare 

Leave a Comment