अब एलन मस्क ने Twitter का नाम ही बदल दिया है। ट्विटर को अब एक्स (X) के नाम से जाना जाएगा

Edited By- Switi Titirmare 

नई दिल्ली: एलन मस्क ने दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदा था। मालिक बनने के बाद से एलन मस्क ने Twitter में एक-एक करके कई सारे बदलाव किए। एलन मस्क का शुरू से ही एक लक्ष्य रेवेन्यू जेनरेट करना है, क्योंकि Twitter लंबे समय से घाटे में चल रहा है। घाटे को कम करने के लिए मालिक बनने के बाद एलन मस्क से सबसे पहले छंटनी शुरू की। एक साल पहले Twitter में जितने लोग काम करते थे, आज उसके बाद आधे लोग बचे हैं। एलन मस्क रेवेन्यू के लिए ट्विटर के लोगो यानी चिड़िया की नीलामी भी कर चुके हैं। अब एलन मस्क ने Twitter का नाम ही बदल दिया है। ट्विटर को अब एक्स (X) के नाम से जाना जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं उन बदलावों पर जो एलन मस्क के मालिक बनने के बाद हुए हैं….

 

ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने सबसे बड़ा और सबसे पहला बदलाव ब्लू टिक को शुल्क आधारित करके किया। पहले ब्लू टिक कुल छह कैटेगरी में मिलता था जिनमें सरकार, कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और पत्रकार , एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग, ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स शामिल थे। फ्री वाले ब्लू टिक को लिगेसी ब्लू चेक (legacy blue checks) कहा जाता था जो कि कंपनी का सबसे पुराना और पहला वेरिफिकेशन मॉडल था। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये चुकाने होंगे। ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के साथ लंबे वीडियो को शेयर करने, लंबे ट्वीट करने, ट्वीट करने के बाद भी एडिटिंग और फॉर्मेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 

Leave a Comment