Edited By- Switi Titirmare
नई दिल्ली: आपको सुनकर लग रहा होगा कि भला दाढ़ी की वजह से फिल्म कैसे रुक सकती है? लेकिन हम मजाक नहीं कर रहे. रणबीर के बीयर्ड वाले लुक की वजह से एक पॉपुलर फिल्म की रिलीज अटकी थी.फिल्म स्टार्स हर फिल्म के लिए एक नया लुक लेते हैं. ये उनके कैरेक्टर के लिए बहुत जरूरी होता है. तभी तो वो किरदार में एक असल वाली फीलिंग ला पाते हैं. अब जरा सोचिए कि रोल रॉकस्टार का और लुक देवदास का तो कैसा लगेगा ? इसलिए स्टार्स अपने हर कैरेक्टर पर डबल मेहनत करते हैं…जितनी मेहनत डायलॉग डिलिवरी और एक्सेंट पर होती है लुक पर भी उतनी ही मेहनत की जाती हैं. रणदीप हुड्डा, विक्की कौशल, आमिर खान, रणबीर कपूर, राज कुमार राव कुछ ऐसे एक्टर्स में से हैं जो अपने लुक के लिए खाना पीना तक छोड़ने से गुजेज नहीं करते. कई बार इस वजह से कुछ चैलेंजेस भी आ जाते हैं. अब जैसे रणबीर कपूर की दाढ़ी की वजह से उनकी एक फिल्म की रिलीज डेट टल गई थी.
आपको सुनकर लग रहा होगा कि भला दाढ़ी की वजह से फिल्म कैसे रुक सकती है? लेकिन हम मजाक नहीं कर रहे. रणबीर के बीयर्ड वाले लुक की वजह से उनकी फिल्म ‘वेकअप सिड’ तीन महीने के लिए टल गई थी. दरअसल वेकअप सिड के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान रणबीर कपूर अपनी अगली फिल्म ‘रॉकेट सिंह’ की तैयारियों में लग गए थे. इसके लिए उन्होंने दाढ़ी बढ़ा ली थी. इस दाढ़ी की वजह से रणबीर ‘वेकअप सिड’ के पैच अप सीन्स नहीं शूट कर पाए. जो भी थोड़ा बहुत रीवर्क था वो तीन महीने के लिए टल गया. लिहाजा फिल्म की रिलीज तो आगे बढ़नी ही थी. अब रणबीर दाढ़ी काटते भी कैसे. ‘रॉकेट सिंह’ में एक सरदार के रोल में थे और ऐसी दाढ़ी उगाना कोई बच्चों का खेल नहीं.