लाल-लाल टमाटर के दाम देखकर जहां लोगों की आंख में आंसू|

लाल-लाल टमाटर के दाम देखकर जहां लोगों की आंख में आंसू आ रहे हैं| वहीं, इसी टमाटर ने पुणे, महाराष्ट्र के एक किसान की आंखों में खुशी के ला दिए. आइए जानते हैं कैसे किसान टमाटर बेचकर मालामाल हो रहे हैं|

जो किसान कभी टमाटर को सड़कों पर यूं ही फेक दिया करते थे वो उन्ही टमाटरों को बेचकर आज करोड़पति और लखपति बन रहे हैं. देशभर में टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है| जो टमाटर कभी 20-30 रुपये किलो मिलते थे वो आज 350-400 रुपये किलो हो गए हैं| लेकिन यही महंगाई किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है| जी हां, टमाटर बेचकर सब्जी कारोबारी अब करोड़पति और लखपति बन रहे हैं|ताजा मामला महाराष्ट के पुणे का है जहां एक सब्जी कारोबारी टमाटर बेचकर करोड़पति बन गया है|

 

कर्नाटक के एक किसान ने कमाए 38 लाख|कर्नाटक के कोलार में एक परिवार ने टमाटर की महंगाई में भी इस हफ्ते टमाटर की 2000 पेटियां बेचकर 38 लाख रुपये की कमाई की है| लोग अभी भी इन टमाटरों को खरीद रहे हैं| महंगे टमाटर किसानों के लिए आपदा में अवसर का मौका लेकर आए हैं|

नारायणगंज के किसान को मिले 18 लाख|इसी तरह एक नारायणगंज का एक किसान कुल 900 क्रेट टमाटर बेचकर करोड़पति बन गया. उसने एक क्रेट पर 2100 रुपये कमाए हैं. इससे उस किसान की एक दिन की कमाई 18 लाख रुपये हो गई| पिछले महीने भी तुकाराम ने 1000 से 2400 रुपये प्रति क्रेट के हिसाब से टमाटर बेचे थे|

 

पुणे के किसान को मिले 2.8 करोड़ रुपए| जहां एक तरफ लोग टमाटर की महंगी कीमतों से परेशान हैं| वहीं, टमाटर के महंगे होने से कुछ लोग लखपति और करोड़पति बन रहे हैं| हाल ही में पुणे के एक कारोबारी ने दावा किया है कि उसने टमाटर बेच कर 2.8 करोड़ की कमाई कर ली है| कारोबारी के पास अभी 4 कैरेट और टमाटर है और वो अपनी कमाई को 3.5 करोड़ तक ले जाना चाहते हैं|

रिपोर्टर : स्वीटी तितिरमारे

 

Leave a Comment