पर्यावरण प्रहरी श्री गणेश प्रसाद मौर्या ग्राम चिलबिला ब्लाक बड़ागाँव निवासी जिन्होंने अब तक 4500 से अधिक वृक्ष लगाकर एक मिशाल कायम किया है, इन्होने सन 1990 से गायत्री परिवार से जुड़कर निरन्तर नि शुल्क वृक्षारोपण कर रहे है; पर्यावरण संरक्षण के लिए कोई तैयार नहीं है। अपने फायदे और आलस्य के चलते हम सभी जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पौधा लगाना तो दूर संरक्षण करना भी मुनासिब नहीं समझते। लेकिन हम लोगों में से कुछ लोग प्रहरी हैं, पर्यावरण प्रहरी। वो न दिन देखते हैं न रात। न गर्मी देखते हैं और न बरसात। पर्यावरण को संरक्षित के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। अब तो लोग उन्हें देखते ही पर्यावरण प्रहरी कहने लगे हैं,