जौनपुर | उपायुक्त (क0नि0/प्रशासन) राज्य कर ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि राज्य कर (वाणिज्य कर) विभाग जौनपुर के राजकीय वाहन संख्या यू0पी062 ए0जी0 0163 टाटा सूमो को आयुक्त राज्य कर उत्तर प्रदेश लखनऊ के कार्यालय आदेश द्वारा निष्प्रयोज्य घोषित करते हुए नीलामी की कार्यवाही कराने का आदेश दिया है, जिसके फलस्वरूप जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश द्वारा गठित नीलामी समिति द्वारा नीलामी की कार्यवाही 28 जून 2023 को प्रातः 11.00 बजे राज्य कर (वाणिज्य कर) कार्यालय नईगंज, पालिटेक्निक चौराहा जौनपुर के हाल मे प्रारम्भ होगी। प्रत्येक इच्छुक बोलीदाता वाहन का निरीक्षण करके रू0 10000 रुपये अग्रिम जमा करके बोली में भाग ले सकेंगे। जिसकी बोली अन्तिम होगी उसे तत्काल बोली का भाग की धनराशि जमा करनी होगी, अवशेष धनराशि नियमानुसार कर सहित (जी0एस0टी0 एव स्टम्प शुल्क) सहित वाहन सुपुर्दगी के समय देय होगा। बोली स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अधिकार जिलाधिकारी जौनपुर मे निहित होगा।