Jharkhand Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड 10वीं में 95.38% पास, Direct Link से करें चेक

Jharkhand Board 10th Result 2023 Declared: झारखंड अकादमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council), JAC ने झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट  स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के. के. रवि कुमार और बोर्ड अध्यक्ष अनिल कुमार महतो की मौजूदगी में जारी किया गया. इस साल 10वीं में कुल 95.38%  फीसदी बच्चे पास हुए हैं. 10वीं के पेपर देने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट्स jharresults.nic.in, jacresults.com और
jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं. 10वीं के एग्जाम्स 14 मार्च से शुरू हुए थे.

JAC 10th result 2022 में पास प्रतिशत 95.60% रहा था. पिछले साल टॉप 10 में 147 बच्चों ने जगह बनाई थी. टॉपर ने 500 में से 490 नंबर पाए थे.

न्यूज18 हिंदी पर यहां चेक करें रिजल्ट

आपके शहर से (रांची)

JHARKHAND 10TH RESULT

जानिए रिजल्ट चेक करने का तरीका.

 jac 10th result 2023: ऐसे चेक करें झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
-www.jacresults.com पर जाएं.
-JAC class 10th result लिंक पर जाएं.
-मांगी गई डिटेल एंटर करें.
-सबमिट बटन पर क्लिक करें.
-रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
-रिजल्ट चेक करे, डाउनलोड करें, सॉफ्ट कॉपी सेव करें, प्रिंट आउट लें.

 jac 10th result 2023: पासिंग क्राइटेरिया
10वीं में वे बच्चे पास माने जाएंगे जिन्होंने  33 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. जिन सब्जेक्ट्स में प्रैक्टिकल हुआ है, उसमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में अलग अलग पास होना होगा. दो सब्जेक्ट्स में फेल होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा. दो से ज्यादा सब्जेक्ट्स में फेल होने वाले बच्चों को फेल माना जाएगा.

 jac 10th result 2023: कंपार्टमेंट परीक्षा में नंबर
जो बच्चे कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे उनका सिर्फ थ्योरी का पेपर होगा. कंपार्टमेंट पेपर में पाए नंबर ही फाइनल माने जाएंगे.

 jac 10th result 2023: रीचेकिंग
जो स्टूडेंट्स पास हैं लेकिन अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं वे री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए प्रति पेपर फीस लगेगी. फीस की डिटेल और री चेकिंग के लिए आवेदन की तारीख और तरीका बोर्ड की तरफ से जारी किया जाएगा. री-चेकिंग के बाद आने वाले नंबर ही फाइनल माने जाते हैं. यदि किसी बच्चे के नंबर री-चेकिंग में कम हो जाते हैं, तो वही फाइनल होंगे.

ये भी पढ़ें-
JAC Board 10th, 12th Result 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट यहां करें चेक

Tags: Board Results, Education news

Source link

Leave a Comment