संवाददाता ; आशीष सिंह
रोहनिया विधानसभा क्षेत्र गोसाईपुर स्थित पंचायत भवन मैदान में कृषि विभाग द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी एवं मेले में मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित होकर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर कृषि विभाग के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर किसान भाइयों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न महत्वाकांक्षी एवं लाभकारी योजनाओं ( सोलर पंप योजना , फसल बीमा योजना , खरपतवार प्रबंधन योजना , ड्रोन की सहायता से उर्वरक एवं कीटनाशको का छिड़काव , कृषि यंत्र अनुदान योजना आदि ) के बारे में विस्तार से चर्चा कर खरीफ फसल सीजन में अराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के सम्मानित किसान भाइयों को प्याज , बाजरा , सावा, तिल , कोंदो , उरद सहित अन्य खरीफ फसलों के बीजों का निशुल्क मिनी किट वितरण करते विधायक रोहनिया डॉ. सुनील पटेल ( प्रदेश उपाध्यक्ष *बीज वितरण के पश्चात अपने सम्बोधन में माननीय विधायक जी द्वारा सभी सम्मानित किसान भाइयों को समय पर अपने खरीफ की फसलों की बुवाई कर उच्च स्तरीय बीजों सहित कृषि यंत्रों का प्रयोग कर ज्यादा से ज्यादा पैदावार कर ज्यादा लाभ कमा कर अपने विकास के साथ-साथ देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया ।
गरिमामय उपस्थिति राजकुमार वर्मा ( कार्यालय प्रभारी तथा जिला महासचिव ) संजय यादव ( ग्राम प्रधान गोसाईपुर ) , जय सिंह पटेल ( जिला अध्यक्ष छात्र मंच ) , संतोष पटेल ( ग्राम प्रधान पंपापुर ) , पंकज वर्मा ( ग्राम प्रधान कृष्णापुर कला नागेंद्र पटेल युवा नेता ) , दशमी चाचा ( सेक्टर अध्यक्ष )रविंद्र पटेल जी* ( युवा नेता ) रघुनाथ ( पूर्व प्रधान ) , डॉ उदय नारायण विनोद पटेल जिला उपाध्यक्ष किसान मंच ) सहित *जिला , विधानसभा , सेक्टर , जोन तथा बूथ स्तर के सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण व अराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के सम्मानित किसान भाइयों की गरिमामय में उपस्थिति रही ।