इंसान की तरह पल रहे तीन बंदरों का वीडियो हुआ वायरल,बाप की तरह रखता है ख्याल

तीन बंदरों को बच्चों की तरह पाल रहा शख्स, अच्छे कपड़े पहनाने से लेकर खाने-पीने तक का रखता है खास ख्याल, वीडियो वायरल
इंसान की तरह पल रहे तीन बंदरों का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स डाइनिंग टेबल पर तीनों को आराम से बैठाकर पहले खाना सर्व करता है। इसके बाद एक-एक करके उन्हें बड़े प्यार से अपने हाथों से खिलाता है। इस दौरान बंदरों के मैनर्स और शख्स का उनके प्रति प्यार देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान बिखर जाएगी।
दुनियाभर में जानवर प्रेमियों की कोई कमी नहीं है। घर पर पेट डॉग रखने के लिए लोग भले ही कुत्ते को चुनते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को शेर, सांप, बिल्ली या बंदर जैसे जानवरों को पाल लेते हैं क्योंकि उन्हें इन खतरनाक जानवरों से लगाव होता है। अब तक आपने सांप को नहलाते शख्स, शेर के साथ एक ही थाली में भोजन करती महिला सहित कई हैरान करने वाले एनिमल वीडियो देखे होंगे। अब इसी तरह से एक और हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। इसे यूट्यूब पर एक जानवर प्रेमी ने अपलोड किया है, जो वायरल हो रहा है।

 

Leave a Comment