शहर में बर्ड फ्लू का बड़ा खतरा

नागपुर: शहर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी डा. बिपीन इटनकार ने अधिसूचना जारी कर प्रादेश

क्षेत्र से एक किलोमीटर दूरी को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया। इसी के साथ 10 किलोमीटर के परिसर परविषेश ध्यान देने का आदेश भी दिया।

नागपुर रीजनल एग हैचरी सेंटर में पिछले कुछ दिनों से मुर्गियों में छिटपुट मृत्यु दर देखी जा रही है. 2 मार्च को मृत पक्षी मार्टुक अधिक मात्रा में पाए जाने पर जांच के लिए पुणे भेजा गया था। जिनकी मौत हुई उनके सैंपल एनआईएचएसएडी भोपाल भेजे गए थे।

निरीक्षण के बाद पाया गया कि नागपुर के क्षेत्रीय अंडा हैचरी केंद्र में मुर्गियों की मौत एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के कारण हुई थी, जिला मजिस्ट्रेट और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. विपिन इटनकर ने क्षेत्रीय अंडा हैचरी केंद्र से एक आदेश दिया पशु संक्रमण एवं रोग निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम 2009 एवं बर्ड फ्लू नियंत्रण कार्य योजना के अनुसार किमी क्षेत्र को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके साथ ही दस किलोमीटर तक के क्षेत्र को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है.

Leave a Comment