नागपुर: दीपावली को देखते हुए नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार सड़क पर उतरे। सीताबर्डी क्षेत्र के बाजार परिसर में घूमते हुए आयुक्त ने अतिक्रमण और ट्रैफिक समस्या का जायजा लिया। इसी के साथ आयुक्त ने सड़क पर अवैध रूप से लगाने वाले रेडिपटारी वालों को सख्त चेतावनी दी। दीपावली के सीजन होने के कारण सीताबर्डी बाजार परिसर में खरीदारी के लिए नागरिकों की भीड़ लगी हुई है। एक तरफ जहाँ ग्राहकों की भीड़ तो दूसरी तरफ सड़क पर रेडीपटरी वालों ने कब्ज़ा किया हुआ है। जिससे लोगों का बाजार क्षेत्र में चलना मुश्किल हो गया है। बीते दिनों पतंग वाला नमक दूकान में आग लग गई थी। इस दौरान सड़क पर किये अतिक्रमण के कारण अग्निशमन की गाड़ियों और एम्बुलेंस को मौके पर पहुंचने में मुश्किल हुई थी।
इसी को देखते हुए बुधवार को पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार सड़क पर उतरे। आयुक्त ने सीताबर्डी बाजार परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक सहित अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया। वहीं अवैध रूप से सड़क पर बैठे हॉकर्स को सख्त चेतावनी भी दी। आयुक्त ने दौरे पर बोलते हुए कहा कि, दिवाली के कारण बाजार में भीड़ बढ़ गई है। बर्डी परिसर में दुकानों और हॉकर्स के कारण आने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी का निराकरण के लिए आज हम यहाँ आएं हैं। सभी ने मुलाकात और बात हुई है। परिसर में समस्या न हो इसको लेकर कई निर्णय लिया गया है। उसी के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।”
मनपा अधिकारीयों और हॉकर्स के बीच हुए विवाद पर बोलते हुए आयुक्त ने कहा, “मनपा के पास 103 हॉकर्स का पंजीयन है। उसी के अनुसार, उन्हें दूकान लगाने का लाइसेंस और जगह दी गई है। उसी के अनुसार मार्किंग की जा रही है। किसी अवैध दुकानकार को यहाँ नहीं बैठने दिया जाएगा। इसी के साथ परिसर में ट्रैफिक को लेकर भी काम किया जारहा है।” उन्होंने आगे कहा, “बर्डी परिसर के लिए स्पेशल स्कोर्ड का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता डीसीपी ईओडब्लू करेंगे। इसमें डीसीपी जोन एक और डीसीपी ट्रैफिक भी शामिल रहेंगे। तीनों मिलकर परिसर में हॉकर्स सहित ट्रैफिक समस्या का निराकरण करेंगे।”