फेरीवाले और मनपा कर्मचारियों के बीच तू-तू मैं-मैं

नागपुर: उपराजधानी में अतिक्रमण की समस्या नासूर बनती जा रही है। शहर का कोई भी क्षेत्र इस समस्या से बचा नहीं है। एक तरफ जहां नागपुर महानगर पालिका का अतिक्रमण निर्मूलन विभाग कार्रवाई करता है, वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों के जाने के बाद दोबारा आकर सड़क पर दूकान लगा लेते हैं। कार्रवाई के दौरान कई बार मनपा अधिकारियों और फेरीवालों के बीच विवाद भी हो जाता है। ऐसा ही दृश्य सोमवार को दिखाई दिया। जहां अतिक्रमण को हटाने पहुंची टीम का फेरीवालों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिकारियों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई।

सीताबर्डी शहर के व्यवस्था क्षेत्र होने के साथ साथ प्रमुख व्यापारिक केंद्र भी है। एक तरफ यहाँ बड़ी संख्या में व्यापारिक केंद्र है। वहीं बड़ी संख्या में मॉल और ब्रांड की दुकाने भी मौजूद है। हालांकि, बाजार क्षेत्र होने के यहाँ अतिक्रमण भी बड़ी समस्या है। सुबह होते ही बड़ी संख्या में रेडी पटरी वाले सड़क पर कब्ज़ा कर अपनी-अपनी दूकान लगा लेते हैं। जिसके कारण नागरिकों को चलने में दी समस्या का सामना करना पड़ता है।

इसी को देखते हुए सोमवार को मनपा की अतिक्रमण निर्मूलन विभाग का दस्ता सीताबर्डी क्षेत्र में पहुंचा। दस्ते को आते देख वहां मौजूद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सभी ने अपना सामना समेटना शुरू किया। हालांकि, दूसरी तरफ मनपा कराचारियों ने अतिक्रमण हटाना और सड़क रखे सामान को जब्त करने का काम शुरू किया। कार्रवाई होते देख बड़ी संख्या में रेडी पटरीवाले वहां जमा हो गए और मनपा कर्मचारियों से विवाद करने लगे। इस दौरान अधिकारीयों और अतिक्रमण करने वालो के बीच तूतू मैमै भी हुई। जिसके कारण थोड़ी देर के लिए परिसर में तनाव की स्थिति बन गई।

बिना कार्रवाई वापस लौटी टीम
मनपा की टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुंची तो वह बिना सुरक्षा के पहुंची थी। उस दौरान पुलिस का कोई अधिकारी वहां मौजूद नहीं था। वहीं परिसर में तनाव होते देख टीम बिना कार्रवाई वापस लौट गई। हालांकि, दोपहर तीन बजे टीम पूरी सुरक्षा के साथ वापस कार्रवाई करने लौटने की बात कही गई है।

Edited by: Switi Titirmare 

Leave a Comment