मुंबई: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत, फल फसल बीमा योजना में केले की फसल का बीमा भुगतान करने का आज यानी शुक्रवार 3 नवंबर को आखिरी दिन है। यह अवधि 31 अक्टूबर को समाप्त होनी थी। कुछ किसान तकनीकी दिक्कतों के कारण बीमा का भुगतान नहीं कर सके। इसलिए कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने केंद्र से समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था।
मंत्री ने बताया, “कुछ तकनीकी कठिनाइयों के कारण, कुछ केला किसान निर्धारित समय के भीतर फल फसल बीमा योजना में भाग नहीं ले सके। इसलिए, हमने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था, इस पर ध्यान देते हुए, केंद्र सरकार ने ऐसे केला किसानों के लिए योजना में भाग लेने की समय सीमा 03 नवंबर, 2023 तक बढ़ा दी है।”
धनंजय मुंडे ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री पिक बीमा योजना के अंतर्गत जलवायु आधारित फल फसल बीमा योजना में अंबिया बहार 2023-24 के लिए केला फसल बीमा योजना में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 थी। 31 अक्टूबर 2023 तक, 45731 आवेदकों ने केला बीमा योजना में भाग लिया है। कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने केला किसानों से बीमा योजना में अपनी भागीदारी बढ़ानी की अपील की है।
Edited by: Switi Titirmare