विजय वडेट्टीवार ने कहा: 40 दिनों तक अजगर की तरह सुस्त पड़ी थी शिंदे-फडणवीस सरकार

Maharashtra Assembly:कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार बने नेता विपक्ष,  ठहाकों के बीच अजित पवार सीट तक लेकर गए - Maharashtra Assembly Congress Mla Vijay  Wadettiwar Appoint Leader Of ...

नागपुर: विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार ने मराठा आरक्षण को लेकर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है। वडेट्टीवार ने कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार 40 दिनों तक अजगर की तरह सुस्त पड़ी थी। उम्मीद है कि आज कैबिनेट में कुछ ठोस फैसले लिए जाएंगे। वडेट्टीवार ने कहा कि जारांगे पाटलों की हालत खराब होने के कारण मराठा समुदाय की मांगों को लेकर आरक्षण की बैठक में क्या निर्णय लिया जाता है, इस पर हम ध्यान दे रहे हैं। वडेट्टीवार ने कहा कि कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सरकारी संपत्ति को नुकसान हो रहा है। कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलकर इस आंदोलन को खत्म करने के लिए न्याय की मांग की है। साथ ही सरकार से अपील भी कर रहे हैं. वडेट्टीवार ने कहा कि यह आग आपने लगाई है। सरकार की गलत घोषणाओं, फैसलों, झूठे वादों के कारण महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति खराब हो गई है।

Edited by: Switi Titirmare 

Leave a Comment