अकोला: मूर्तिजापुर के दरियापुर रोड पर तोलाराम चौक पर पुरानी दुश्मनी के कारण एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. यह घटना शुक्रवार की शाम 7 बजे के बीच हुई.जानकारी है कि आपराधिक प्रवृत्ति का सुरेश देशमुख काफी दिनों से जेल में था, कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी पर आया था. तब से उस पर निगरानी रखी जा रही थी और फिर शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हत्या किसी अज्ञात शख्स ने की है और पता चला है कि सुरेश देशमुख (52) का कई लोगों से झगड़ा था. शुक्रवार को बाजार का दिन होने के कारण शहर में हर तरफ चहल-पहल थी. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ अज्ञात लोगों ने सुरेश देशमुख पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.इस संबंध में शहर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मुर्तिजापुर शहर पुलिस आगे की जांच कर रही है|
Edited by: Switi Titirmare