नागपुर: शहर के वैशाली नगर परिसर में गुरुवार की शाम सिलेंडर लीक होने के कारण तीन घरों में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की दमकल विभाग के हरकत में आने से पहले ही तीनों घर पूरी तरह चपेट में आ गए थे. काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों घर स्वाह हो चुके थे. वैशालीनगर के एनआईटी ग्राउंड के समीप महर्षी दयानंदनगर में डागा प्रसाद धकाते, लतेल प्रसाद धकाते और शीतल प्रसाद धकाते का मकान है. तीनों परिवार एक-दूसरे से सटे पुराने मकान में अलग-अलग रहते है. शाम 6.50 बजे के दौरान डागा धकाते के घर पर सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई. अधिक प्रेशर की वजह से रेग्युलेटर उखड़ गया और गैस फैलने के कारण आग का गुबारा उठा. तीनों घर आग की चपेट में आ गए|
स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी दमकल और पुलिस विभाग को दी. सुगतनगर फायर स्टेशन के अधिकारी सुनील डोकरे 2 वाहन और कर्मचारियों के साथ मौके पर पहूंचे. आग बढ़ती जा रही थी. इसीलिए सिविल और गंजीपेठ फायर स्टेशन से भी 2 वाहन बुलाए गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. डोकरे ने बताया कि मकान काफी पुराना और लकड़ों से बना हुआ था. इसीलिए आग बहुत तेजी से फैली. तीनों घरों का टीवी, फ्रिज, फर्निचर, दस्तावेज और जेवरात जलने की जानकारी मिली है. तुरंत एक्शन लेने से आस-पास के अन्य मकानों में आग नहीं पहूंची|
Edited by: Switi Tiitirmare