गोंदिया: ऑनलाइन गेमिंग के जरिये करोड़ों रूपये के धोखाधड़ी मामले में मुख्य मास्टरमाइंड सोंटू जैन की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नए खुलासे हो रहे है। फ़िलहाल तो नागपुर पुलिस सोन्टू जैन से पूछताछ कर रही है। इस बीच गुरुवार रात करीब 8 बजे नागपुर पुलिस ने गोंदिया शहर के गोरेलाल चौक स्थित सोंटू जैन की कुर्तावाला दुकान पर छापा मारा। नागपुर पुलिस देर रात तक सोंटू दुकान में जांच कर रही थी। वैसे सोंटू जैन का मोबाइल डेटा मिलने के बाद कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं।
इस डेटा के आधार पर पुलिस ने पांच दिन पहले गोंदिया के डॉ गौरव बग्गा और एक्सिस बैंक के मैनेजर अंकेश खंडेलवाल के खिलाफ कार्रवाई की गई. इन दिनों आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद कुछ और नै जानकारियां सामने आई है। इधर नागपुर पुलिस की एक टीम आरोपी सोंटू जैन को लेकर गोंदिया पहुंची। इसके बाद टीम ने सोंटू जैन की दुकान में छापेमारी की। हालाँकि पुलिस ने अभी तक इस कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, देर रात तक नागपुर पुलिस सोंटू की दुकान में तलाशी और जांच कर रही थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सोंटू जैन को पहली बार गोंदिया लाया है।
Edited by: Switi Tiitirmare