नागपुर: नागपुर में मीडिया से उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि हम कहीं से भी बिना किसी रुकावट के मराठा समाज को आरक्षण देना चाहते हैं. सामंत ने कहा, “मैं खुद जरांगे पाटिल से मिला था. मराठा आरक्षण कोर्ट में खड़े होकर दिया जाना है. देवेंद्र फड़णवीस ने कोशिश की थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद यह टिक नहीं सकी. मराठा आरक्षण का इतिहास भी यही है. इसलिए शिंदे जी के नेतृत्व में आरक्षण दिया गया. हम कहीं से भी बिना किसी रुकावट के आरक्षण देना चाहते है|
उद्धव अवसाद से ग्रसित
उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि वह अवसाद के कारण ऐसा बोल रहे हैं. सामंत ने कहा कि उद्धव ठाकरे हमेशा कोसते रहते हैं, ताने मारते रहते हैं, बताइये वो कब कोसते नहीं हैं. अब उनके पास कोई विषय नहीं ह|
मंत्रिमंडल विस्तार
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है. मेरा भी मानना है कि मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री एक साथ बैठेंगे और जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. सामंत ने कहा, “प्रधानमंत्री ने शिरडी का दौरा किया. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने जो प्रयास किये वो आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुए. किसानों को अपने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश पहले किसी ने नहीं की|
Edited by: Switi Tiitirmare