भंडारा: आंगन में खेल रहा 14 महीने का बच्चा खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटना 26 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे के बीच तुमसर तालुका के जंगली इलाके राजापुर में हुई। मृत बच्चे का नाम आद्विक अतुल शहारे है।
मृतक बच्चा बगल के स्वयंजीत भैसारे के घर में खेल रहा था. खेलते-खेलते वह पानी से भरे एक तालाब के पास चला गया। पानी से खेलते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह टैंक में गिर गया। नाक में पानी घुस जाने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी जैसे ही मां को हुई तो वह फूट-फूटकर रोने लगीं। इस घटना से इलाके में आक्रोश है. मामले में शुभम ताराचंद शेंडे की शिकायत गोबरवाही थाने में दर्ज की गई थी. जांच उप आरक्षक रूपशे कुंभारे द्वारा की जा रही है|
Edited by: Switi Titirmare