सुबह साइकिल से टहलने निकले छात्र को कार ने कुचला, हुई मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण एक्सीडेंट, दो कारें टकराईं, 3 लोगों की मौत,  सात घायल - Firozabad accident car collided three people died seven injured  lcla - AajTak

नागपुर: स्कूल में दशहरा की छुट्टी होने के कारण अपने दोस्तों के साथ साइकिल से घूमने जा रहे एक छात्र को एक कार ने टक्कर मार दी। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे के दौरान हिंगणा रोड पर वासुदेव नगर मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। इस छात्र का नाम चित्रांश संतोषकुमार श्रीवास्तव (15), पारधी नगर, हिंगणा रोड नागपुर निवासी है और वह गाडगे नगर के एक स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता था।

मंगलवार को स्कूल में दशहरा की छुट्टी होने के कारण पड़ोस में रहने वाले सहपाठी मनीष खंडारे के साथ साइकिल लेकर सुबह 6 बजे घूमने के लिए निकले था। वासुदेव मेट्रो स्टेशन के सामने से सड़क पार करते समय चित्रांश की साइकिल को नागपुर शहर से हिंगना की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसमें चित्रांश गंभीर रूप से घायल हो गया।

हालांकि, कार चालक मौके भाग गया। मनीष, जो उसके पीछे दूसरी साइकिल पर था, ने सड़क पर कुछ राहगीरों को रोका और उनकी मदद से घायल को इलाज के लिए लता मंगेशकर अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल भेजा गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। चित्राश की मां प्रिया श्रीवास्तव की शिकायत पर एमआईडीसी पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उस अज्ञात कार की तलाश शुरू कर दी है।

Edited by: Switi Titirmare 

Leave a Comment