मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन, शिंदे और अजित पवार से BJP नहीं खुश, शाह से मिले CM-फडणवीस

महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन, शिंदे और अजित पवार से BJP नहीं खुश, शाह से मिले CM-फडणवीस

दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हुई. इन तीनों नेताओं की मुलाकात गुप्त स्थान पर हुई. मिली जानकारी के मुताबिक इन तीनों नेताओं की मुलाकात राज्य में मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन के आलोक में हुई. माना जा रहा है कि गृहमंत्री के साथ हुई बैठक में मराठा आरक्षण और राज्य के अन्य ज्वलंत राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई.महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम से गृहमंत्री की मुलाकात के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और संगठन मंत्री बीएल संतोष की बैठक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई|

महाराष्ट्र के शीर्ष नेताओं के साथ गृहमंत्री की बैठक
माना जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीएल संतोष और राजनाथ सिंह की बैठक इस लिहाज से भी अहम है कि महाराष्ट्र के शीर्ष नेताओं के साथ गृहमंत्री की बैठक के बाद सूबे में आगे की रणनीति क्या हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में लगातार चल रहे मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के रुख से बहुत खुश नहीं है|

मराठा समाज को समझाने में असफल
चूंकि बीजेपी के सहयोगी घटक दल शिवसेना और अजीत पवार ये दोनों दल मराठा समाज से करीबी ताल्लुक रखते हैं. फिर भी ये मराठा समाज को समझाने में असफल क्यों है. मराठा आंदोलन के क्रम में समाज के लोगों द्वारा किए जा रहे आत्महत्याएं भी एक अहम कड़ी है|

आज पीएम मोदी जाएंगे महाराष्ट्र
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व ने एकनाथ शिंदे से मराठा आरक्षण के ठीक से डील करने और आंदोलन को शीघ्रताशीघ खत्म करने को कहा है. माना जा रहा है कि आज पीएम मोदी जब महाराष्ट्र पहुंचेंगे तब सूबे की राजनीति में नया परिवर्तन दिख सकता है|

 

 

Leave a Comment