नागपुर: ड्रग्स माफिया ललित पाटिल को लेकर राज्य में सियासत और बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। एक तरफ जहां विपक्ष सरकार में शामिल मंत्रियो पर साठगांठ का आरोप लगा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष विपक्षी नेताओं के साथ पाटिल के रिश्ते होने का दावा कर रहा है। इसी आरोप-प्रत्यारोप के बीच पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा दावा किया है। देशमुख ने कहा कि, “राज्य सरकार ड्रग्स तस्कर पर दबाव डालकर दूसरे नेताओं के नाम बुलावा रही है।
बुधवार को नागपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए देशमुख ने कहा, “ललित पाटिल के मामले में जो भी घटना सामने आ रही है, वह चौंकाने वाली है। ससून में 9 महीने उसे कैसे रखा गया? यह सरकार के समर्थन के बिना नहीं हो सकता। हमें सरकार पर संदेह है। गृह विभाग क्या कर रहा था? ऐसा सवाल भी एनसीपी नेता ने किया। इसी के साथ पूर्व गृहमंत्री ने सोलापुर, नासिक, संभाजीनगर में मौजूद ड्रैग माफिया और समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
एक महीना पूरा, कब मिलेगा आरक्षण?
मराठा आरक्षण पर बोलते हुए देशमुख ने कहा, “राज्य सरकार की ओर से सीएम शिंदे से मिलकर 1 महीने में आरक्षण देने की बता कही थी। वह भी बिना किसी का किये बिना। शिंदे और फड़णवीस ने फैसला कर लिया है कि कैसे उन्हें आरक्षण देना है। 40 दिन पूरे हो गए। इसमें कोई संदेह नहीं कि मराठों को आरक्षण मिलना चाहिए।
Edited by : Switi Titirmare