नागपुर: नागपुर के हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन स्टेशन अंतर्गत अज्ञात चोर ने एक एटीएम को कटर से काटने के बाद उसमें आग लगाकर 32,40,400 रुपये की नकदी चुरा ली। यह रविवार रात और सोमवार सुबह के बीच हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात 11.25 से सोमवार सुबह 09.45 बजे के बीच हुडकेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्लॉट नं. 21, इंगोले नगर, बोरकर हॉस्पिटल के सामने एसबीआई बैंक के एटीएम का अज्ञात आरोपी ने पहले कटर मशीन से दाहिना हिस्सा काटा जिसके कारण एटीएम मशीन में आग लग गई। आग के कारण मशीन खराब होने से आरोपी ने मशीन के सिस्टम से 32,40,400 रुपये की नकदी चुरा ली।
सुबह मशीन देखने के बाद घटना की जानकारी मिलने पर पेमेंट सर्विसेज कंपनी के चैनल एक्जीक्यूटिव, वाठोडा के नरेंद्र श्यामलाल नवले पुलिस में एटीएम से पैसे चोरी होने की शिकायत हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। नवले द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस स्टेशन हुडकेश्वर में आरोपी के खिलाफ धारा 461, 380, 427 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है और आगे की जांच जारी है।
Edited by : Switi Titirmare