नागपुरः नागपुर निवासी युवा उद्दोजक पर्यावरण प्रेमी सुशांत रामचंद्र मोहराणा ने अपने जिवन मे एक लाख पेड लगाकर पर्यावरण का रक्षण करने का संकल्प लिया है. जिसके तहत वे अबतक करीब दस हजार से ज्यादा पेड लगा चुके हैं. 23 अक्टुबर को सुशांत मोहराणा के बच्चे मास्टर अस्मित के पांचवे जन्मदिवस के अवसर पर सावनेर तहसील के ग्राम भोजापुर सर्वे नंबर 4 के भागीमाहीरी शिवपांधन रास्ते पर विजय मुसनवार राष्ट्रीय महामार्ग पोलीस चौकी हेटी पर पर्यावरण पुरक तथा औषधीयुक्त कडू नीम, बड, पीपल, आवला आदी पेड लगाकर अपने संकल्पन के साथ-साथ सामाजिक दाईत्व निभाने की पहल की.
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामार्ग पाटनसावंगी हेटी सुर्ला चौकी के इंचार्ज विजय मुसनवार, खापा वनक्षेत्र अधिकारी सचिन आठवले एंव उपस्थित अन्य लोगों ने सुशांत मोहराणा व्दारा लिए गये संकल्प की सराहना की। वहीं अपने बच्चे अस्मित के जन्मदिवस पर हर वर्ष पेड लगाने के साथ साथ उसकी देखभाल करना का संकल्प लिया। साथ ही अवसर मिलने पर सौ दो सौ पेड हमेशा लगाते हुये धीरे धीरे अपने एक लाख पेड लगाने के लक्ष्य को पूरा करने का भी संकल्प लिया।
Edited by : Switi Titirmare