नागपुर: आज नागपुर में राष्ट्रीय स्वयं संघ के स्थापना के 98 वर्ष पूरे होने और विजयादशमी के अवसर रेशमबाग ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी टिप्पणी की।संघ प्रमुख ने कहा, “देश में 2024 के शुरुआती दिनों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। भावनाएं भड़काकर वोट काटने की कोशिश वांछनीय नहीं है, लेकिन फिर भी ये होते रहते हैं। आइए इन चीजों से बचें, क्योंकि ये समाज की एकता को चोट पहुंचाती हैं। उन्होंने कहा, “वोट डालना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और हमें इसका पालन करना चाहिए। देश की एकता, अखंडता, अस्मिता और विकास जैसे अहम मुद्दों को ध्यान में रखकर अपना वोट डालें|
भागवत ने कहा, “वर्ष 2025 से 2026 का वर्ष संघ के 100 वर्ष पूरे होने के बाद का वर्ष है। सभी क्षेत्रों में संघ के स्वयंसेवक कदम बढ़ाएंगे, इसकी सिद्धता कर रहे हैं। समाज के आचरण में, उच्चारण में संपूर्ण समाज और देश के प्रति अपनत्व की भावना प्रकट हो। मंदिर, पानी, श्मशान में कहीं भेदभाव बाकी है, तो वह समाप्त हो।
Edited By: Switi Titirmare