नागपुर: कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि, महिलाओं और बेटियों के साथ जिस तरह से घटनाएं सामने आ रही है। उसको देखते हुए मौजूदा समय में शास्त्र के साथ शस्त्र भी जरुरी है। शहर में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा सुनाई जा रही है। कथा के चौथे दिन उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए एक बात कही। जिसमें उन्होंने सनातन की रक्षा के लिए शास्त्र के साथ शस्त्र रखने की बात कही। कथा के दौरान कही बातें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं इस वीडियो पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि, नवरात्र का समय चल रहा है, वर्तमान में महिलाओं, बच्चियों को लेकर जिस तरह की घटना और बातें सामने आ रही है उसको देखते हुए मैंने यह बात कही। आज के समय में बहन बेटियों को आत्मरक्षा के लिए जितना शास्त्र जरुरी है, उतना ही शस्त्र जरुरी है।
Edited by: Switi Titirmare