नागपुर: सोनोली से काटोल जारी एक स्कूल वैन का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया. स्कूल वैन को एक कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में वैन ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फिलहाल ड्राइवर को नागपुर के ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया है. वैन में सवार बच्चों को भी चोटें आई हैं. आज यानी शनिवार सुबह सोनोली से काटोल की ओर जा रही स्कुल वैन सामने से आ रही एक कार से टकरा गयी जिसमें वैन में सवाल बच्चे जख्मी हुए हैं. काटोल पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, वैन में 11 बच्चे बैठे हुए थे जो सुबह अपने स्कूल जा रहे थे. दुर्घटना के बाद बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल गया. इलाज के बाद चार बच्चो को छुट्टी दे दी गयी जबकि अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुए 7 बच्चों नागपुर शहर के कलश अस्पातल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. स्कुल वैन को चला रहे ड्राइवर की हालत बेहद गंभीर है जिसे इलाज के लिए जीएमसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जबकि कार में सवार तीन लोगों को भी इलाज के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
Edited by: Switi Titirmare