महाराष्ट्र राज्य विज लाइन स्टाफ बचाव कृति समिति द्वारा महावितरण को दिया आंदोलन का इशारा

भंडारा: दिनांक 20 अक्टूबर को महावितरण कार्यालय के द्वार पर महावितरण कंपनी में लाइन स्टाफ कर्मचारियों के लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर कार्यालय के सामने सभा की गई। इस सभा का नेतृत्व विजूभाऊ सोनटक्के सह सचिव, प्रशांत शेंडे गोंदिया कोषाध्यक्ष, राकेश पांचभाई ने किया। अपने कई मांगों को लेकर कर्मचारियों ने महावितरण कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी मांगों पर जल्द से जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो राज्य स्तर पर तीव्र आंदोलन किया जाएगा और साथ ही कहा कि इसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगी ऐसी चेतावनी भी दे डाली।

रिपोर्टर: जाहिर हुसैन 

Leave a Comment