भंडारा: भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रकाश बाळबुधे इनके नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ता, अधिकारी,पदाधिकारियों ने आज भंडारा गांधी चौक में 2003 में कंत्राटी पद भर्ती की प्रक्रिया चालू की और वह अभी तक चालू है लेकिन उसका आरोप हम पर भारतीय जनता पार्टी पर लगाया जा रहा है। इसी का निषेध कर आज मोर्चा निकाला गया और उद्धव ठाकरे शरद पवार और पटोले के पुतले को चप्पल मारकर निषेध व्यक्त किया। मौके पर SNS न्यूज़ की संवाददाता ने भारतीय जनता पार्टी प्रकाश बाळबुधे से की विस्तृत चर्चा।
रिपोर्टर: सीमा हरड़े