नागपुर: एक हौरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां पर 28 साल के लड़के ने मोबाइल फोन के लिए अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी का नाम रामनाथ बडवाइक है. 18 अक्टूबर को मां बेटे के बीच मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. जिसके बाद बेटे ने संत गजानन महाराज नगर स्थित अपने आवास पर अपनी मां कमला की रूमाल से गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में रामनाथ ने इसे प्राकृतिक मौत बताकर उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन उसके छोटे भाई दीपक ने पुलिस के सामने उसकी पोल खोल दी|
बताया जाता है कि शराब और नशे का आदी रामनाथ ने कुछ समय पहले अपना सेलफोन बेच दिया था. वह अपनी मां के हैंडसेट को उससे छीनने की कोशिश कर रहा था, जिसका उसने विरोध किया. पुलिस ने कहा कि रामनाथ ने रूमाल से उसका गला घोंटने से पहले कमला को धक्का देकर फर्श पर गिरा दिया. रामनाथ और उनके दो भाइयों के बचपन में ही पिता के चले जाने के बाद कमला ने उनका पालन-पोषण किया था. सांप द्वारा काटे जाने के बाद रामनाथ को बचाने के लिए उन्होंने अपना सोने का मंगलसूत्र बेच दिया. रामनाथ, जो बेरोजगार था, अपनी मां से शराब के लिए पैसे भी लेता था, जो मजदूरी करती थी|
रामनाथ ने शुरू में कमला को निजी अस्पतालों में ले जाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद रामनाथ अपनी मां का शव घर ले आए थे. रामनाथ, जिनकी पत्नी ने शराब पीने की आदत के कारण उन्हें बच्चों के साथ छोड़ दिया था, ने अपने भाइयों और अन्य रिश्तेदारों को कमला का अंतिम संस्कार करने के लिए मनाने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि रामनाथ का भाई दीपक शिकायत दर्ज कराने हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन पहुंचा. 19 अक्टूबर को पोस्टमॉर्टम किया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में जांच चल रही है|
Edited by: Switi