अवैध वसूली के मामले में अमितेश कुमार सहित तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

नागपुर: पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने अवैध वसूली के मामले में लिप्त पुलिस मुख्यालय के हवलदार सहित 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर किया है। निलंबित पुलिस कर्मियों में मुख्यालय का हवलदार पप्पू ताराचंद यादव और नई कामठी थाने मैं कार्यरत पुलिसकर्मी वेद प्रकाश यादव और सुधीर कनौजिया का समावेश है। नागपुर शहर में पुलिस आयुक्त ने इससे पहले भी अवैध धंधों को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों को सुधर जाने की नसीहत दी थी बावजूद इसके नौकरी खतरे में डालकर भी कई पुलिसकर्मी अवैध वसूली के धंधे में लिप्त पाए गए हैं। पुलिस आयुक्त को जानकारी मिली थी कि मुख्यालय में कार्यरत हवलदार पप्पू यादव सहित नवीन कामठी थाने के दो पुलिसकर्मी वेद प्रकाश यादव और सुधीर कनौजिया अवैध वसूली करने के साथ ही उन्हें संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अवैध वसूली के एक मामले में पप्पू यादव जो कि पहले नवीन कामठी में ही कार्यरत रहा था का मुख्यालय में तबादला किया गया था बावजूद इसके वह अवैध वसूली के धंधे को अपने दो साथियों की मदद से अंजाम दे रहा था। पप्पू यादव और वेद प्रकाश यादव दोनों रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पप्पू यादव का मुख्यालय में तबादला होते ही उसने नवीन कामठी के डीबी दल में तैनात अपने दोनों साथियों को वसूलीबाजों की लिस्ट थमा दी थी।

सूत्रों से पता चला की अवैध धंधों से लिप्त लोगों से हर महीने करीब ₹20000 की उगाही की जाती थी। जिसमें डीबी स्क्वायड की टीम 1 के नाम 3 हजार, टीम दो के नाम ₹3000, उप निरीक्षक को ₹4000 और कलेक्टर को ₹2000 सहित करीब ₹20000 की वसूली निलंबित पुलिस कर्मी बेखौफ होकर कर रहे थे। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार इस मामले की जांच डीसीपी जोन 5 श्रावण दत्त को सौंपी थी। जांच में पुलिसकर्मी अवैध वसूली में लिप्त पाए जाने पर तीनों को निलंबित किया गया है। हालांकि फिर एक बार अवैध वसूली करने वालों को पुलिस आयुक्त की इस कार्रवाई के बाद कान खड़े हो गए हैं और दिन भर इस कार्रवाई का पुलिस दल में चर्चा का माहौल गर्म रहा।

Edited by: Switi

Leave a Comment

https://snstv.live/