जिलाधिकारी कार्यालय के सामने लगा कचरे का अंबार

भंडारा: कचरा एक एक ऐसा मुद्दा जिस पर जितना भी बताया जाए कम ही है। एक ऐसी समस्या बन गई है कि इसका हल ही नहीं निकाला जा रहा। SNS न्यूज़ की टीम ने आज ही नहीं बल्कि हर दिन भंडारा के हर गलियारे, नगर, वार्ड में सर्वे किया तो बस हर तरफ कचरे का ही राज्य दिखता है। इसी का एक ताजा उदाहरण जिले के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने त्रिमूर्ति चौक में कचरा का महापौर देखने को मिला। बता दे की त्रिमूर्ति चौक जहां पर कई पार्टियों, कर्मचारी, आम जनता अपनी मांगे को लेकर आंदोलन पर यहां बैठते हैं। अब अहम मुद्दा यह है कि SNS न्यूज़ ने कई बार भंडारा में फैलती कचरे की गंदगी के बारे में नगर परिषद सीईओ को रूबरू कराया लेकिन फिर भी इस समस्या की तरफ गौर नहीं किया गया। त्रिमूर्ति चौक जो काफी महत्वपूर्ण चौक है जहां पर महिलाओं की सुरक्षा और आंदोलनकर्ताओं के मध्य नजर उसे जगह सुलभ शौचालय का भी मुद्दा कई बार उठाया फिर भी नगर परिषद की ओर से इसका कोई जवाब नहीं। इसी जगह जहां अपने हक के लिए हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जब वह लोग आते हैं तो सबसे पहले गंदगी का सामना करना पड़ता है और पुरूष खुले में पेशाब करते हैं जिससे महिलाओं को असुविधा होती है। क्या ऐसी समस्या सिर्फ नाम की ही रहेगी या इसका कोई हल निकलेगा?

रिपोर्टर: सिमा हरड़े 

Leave a Comment