संघर्ष वाहन चालक-मालक संघटना भंडारा द्वारा महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल भंडारा के विरोध में किया आमरण अनशन

भंडारा: 2019 के अंतर्गत चालक वाहक पद भर्ती में 407 उम्मीदवारों की जगह निकली जिसमें 330 उम्मीदवार इस पद के लिए नियुक्त किए गए लेकिन 232 उम्मीदवारों को ही नौकरी पर लिया गया और बाकी 94 उम्मीदवार अभी तक इंतजार में ही इसी समस्या को लेकर आज दिनांक 20-10 -2023 को भंडारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विदर्भ अध्यक्ष दत्ता मेश्राम, भंडारा जिला अध्यक्ष प्रीतम शहारे,अवजड भंडारा जिलाध्यक्ष योगीराज धारगावे,तालुका अध्यक्ष शरद बर्वे,शहर अध्यक्ष अरुण साठवने, जिला सचिव प्रमोद बालपांडे इनके नेतृत्व में शिवाजी महाराज के प्रतिमा को माल्यार्पण कर पूजा करके आमरण अनशन का आग़ाज़ किया गया।

रिपोर्टर: जाहिर हुसैन

Leave a Comment