सरपंच उपसरपंच समझते हैं अपने आप को डीएम और सीएम जनता का आक्रोश यहां तक की मीडिया को मिलने के लिए भी घंटो करना पड़ा इंतजार

भंडारा : भंडारा से 7 किलो मीटर दूरी पर खैरी (पुनर्वासन) गांव जहां ग्रामपंचायत में गांव के नागरिक समस्या के निवारण करने के लिए सरपंच – उपसरपंच का घंटो इंतजार करते हैं। गांव का पुनर्वासन होने की वजह से नागरिकों में काफी समस्या है वही समस्या गांव के मुखिया की तरफ से समाधान करने जाते हैं तो तीन -चार घंटो तक बिठाके रखा जाता है। SNS न्यूज़ की टीम जब मौके पर पहुंची तो गांव के नागरिकों का आक्रोश ग्रामपंचायत के प्रति दिखा जब उपसरपंच – सरपंच से हमने बात करना चाहा तो घंटो इंतजार करने के बाद भी कहा गया कि हमारे पास समय नहीं है।

Edited by: Switi Titirmare 

 

Leave a Comment