इंटरनेशनल बुकी सोंटू जैन मामले में एक और नया, साथियों की मदद से गिरफ्तारी के बाद गोंदिया के बैंक में खुलवाए तीन लॉकर

नागपुर: इंटरनेशनल बुकी सोंटू जैन के मामले में नागपुर पुलिस ने एक और अपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोंटू जैन के अकाउंट को फ्रीज करने के लिए पहले ही पत्र व्यवहार किया था परंतु इससे पहले ही सोंटू जैन ने अपने कुछ अन्य साथियों की मदद से एक गोंदिया के राष्ट्रकृत बैंक में तीन अलग अलग लॉकर खोले थे जिसमें पुराने लॉकर से मूल्यवान वस्तुएं और कैश ट्रांसफर किया गया था। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद इस मामले का खुलासा होने के बाद शुक्रवार को नागपुर पुलिस ने गोंदिया में जाकर छापामारी की इस दौरान 2 किलो 400 ग्राम सोना और 70 लाख रुपए की नगदी इन लॉकर में मिली है। साथ ही पुलिस ने सोंटू जैन के परिवार के लोगों सहित एक डॉक्टर व बैंक के मैनेजर सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने और आपराधिक षडयंत्र रचने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाला बुकी सोंटू उर्फ अनंत जैन मामले में शुक्रवार को उस समय फिर एक बार हंगामा मच गया जब नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने गोंदिया में जाकर छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी का यह मामला दर्ज होने के बाद नागपुर पुलिस ने जिस बैंक में सोंटू जैन के लॉकर मौजूद थे उसे पत्र लिखकर उन लॉकर को सीज करने के लिए कहा था। हालांकि सोंटू जैन ने अपने एक डॉक्टर साथी की मदद से एक दिन पहले ही इस बैंक में तीन नए लॉकर खुलवाएं और बैंक मैनेजर की मदद से अपने लॉकर से नगदी और मूल्यवान वस्तुओं को उन लॉकर में ट्रांसफर कर दिया था। अब जबकि सोंटू जैन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तब इस बात का खुलासा हुआ।

शुक्रवार को इन लॉकर से करीब 70 लाख रुपए की नगदी और 2 किलो 400 ग्राम सोना बरामद किया गया है। इस मामले में सोंटू जैन के परिवार सदस्यों सहित बैंक मैनेजर, डॉक्टर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी करने और आपराधिक षड्यंत्र रचने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोंटू जैन मामले में अब पुलिस उसकी मदद करने वालों के खिलाफ भी अपराधिक मामले दर्ज कर गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही हैं।

Edited by: Switi Titirmare 

Leave a Comment